Lilypie Kids birthday Ticker

Wednesday, July 8, 2009

आज मैं ही बना देता हूं फरा रोटी







मेरे भाई सोनू को फरा रोटी बहुत पसंद है। जब देखो स्कूल जाने के समय फरमाईश कर देता है कि मुझे तो फरा रोटी ही ले जानी है। सोनू की मैडम के साथ उसके साथ पढऩे वाले सभी मित्रों को यह पसंद है। सभी उससे मांग करके खाते हैं। एक दिन मम्मी ने कह दिया कि चल रे मेरे पास समय नहीं है बनाने के लिए। फिर क्या था, अपने सोनू भईया लेकर बैठ गए फरा रोटी का आटा कि चलो मैं गोल-गोल करके देता हूं आप बना दें। आप भी देखें सोनू बंदर को फरा रोटी बनाते हुए। फरा रोटी छत्तीसगढ़ का एक खास व्यंजन है। आप भी खाना चाहे तो सोनू बनाकर भेज सकता है। वैसे भी उसे सबको खिलाने में बड़ा मजा आता है।

4 comments:

Anonymous said...

सोनू, हमें कब खिला रहे हो फरा रोटी ?

राज भाटिय़ा said...

अरे इस सुंदर से बंदर को आप सब क्यो बंदर बंदर कहते हो, चल सोनू बेटा जल्दी से फ़रा रोटी बनानी सीख ले फ़िर तेरी वीवी को आराम रहेगां.

Anonymous said...

अरे सोनू, पापा ने अपना काम अभी से सौंप दिया :-)

Anil Pusadkar said...

सोनू, अभी से पापा का हाथ बंटाना शुरू कर दिया।अच्छा है अब राजकुमार थोडा टाईम और दे सकेगा लिखने-पढने के लिये।

हिन्दी में लिखें