मेरे भाई सोनू को मुझसे ज्यादा बड़ा बनने का शौक है। वह हमेशा कुछ न कुछ ऐसा करता है और कहता है कि देखो दीदी मैं तो आपसे भी बड़ा हूं। मैं नीचे खड़ी हूं और ये बंदर सोफे के ऊपर चढ़कर कहता है दीदी मैं तो आपसे भी बड़ा हूं। ठीक है, भाई तू बड़ा है तुझे छोटा कौन कहता है।
Why I want to be house captain
6 years ago
5 comments:
अरे यही तो स्पिरिट है मगर तुम यकीन मानो कोई कहने से बडा नहीं होता कर के दिखाना होता है सो अब वो कर के दिखायेगा और तुम भी मुकाबले के लिये तैयार रहो आशीर्वाद्
बहुत खुब, अरे बेटा तुम ने बहुत सुंदर बात कही, एक अच्छी बहिन हो.
प्यार
वाह आपका ब्लॉग भी कमाल का है
---
चर्चा । Discuss INDIA
सही है तुम बड़े हो दीदी से..
प्यार.
इतने बड़े हो, वाह भई!!
Post a Comment