मेरे भाई सोनू का बर्थ-डे 22 अक्टूबर को पड़ता है। अभी अक्टूबर आने में बहुत समय है, लेकिन जब देखो वह मेरा बर्थ-डे कब आएगा, की रट लगाए रहता है। मैंने पूछा कि बार-बार बर्थ-डे की बात क्यों करता है, तो वह कहता है कि बर्थ-डे की फोटो को ब्लाग में डालना है। मैंने कहा भाई तेरे पुराने बर्थ-डे की फोटो को ही डाल देते हैं, चल खुश हो जा। ये सोनू के चार साल पूरे होने के फोटोग्राफ हैं।
Why I want to be house captain
6 years ago
2 comments:
ले हम भी advance में हेप्पी बर्थ डे बोल देते है... चल अब केक खिला..
अरे वाह यह भी ख़ूब तरक़ीब रही, चलो हम आज ही जन्मदिन की मुबारकबाद दिये देते हैं।
Post a Comment