मेरे भाई सोनू को जब स्कूल की फेंसी ड्रेस के लिए कृष्ण-कन्हैया बनाया गया तो पहले तो वह बहुत खुश हुआ लेकिन बाद में वह स्कूल गया ही नहीं और घर में ही खेलता रहा। अगर वह स्कूल जाता तो जैसे मैं अपने स्कूल में मिस इंडिया बनी, वह भी जरूर सबका कृष्ण-कन्हैया बन जाता। पर अपना बंदर बंदरपना दिखाने से कहां बाज आने वाला था।
Why I want to be house captain
6 years ago
1 comment:
खबरदार सोनु बाबा को कोई बंदर बोला तो..
बहुत प्यारा कान्हा है ये..
प्यार.
Post a Comment