मेरा छोटा भाई होशियार है तो मैं भी क्या कम हूं। जब वह सोफे में खड़े होकर अपने को बड़ा बता सकता है, तो मैं भी उसे अपने बगल में या फिर सामने खड़े करके कह सकती हूं कि अब बता बंदर बड़ा कौन?
मेरे भाई सोनू को मुझसे ज्यादा बड़ा बनने का शौक है। वह हमेशा कुछ न कुछ ऐसा करता है और कहता है कि देखो दीदी मैं तो आपसे भी बड़ा हूं। मैं नीचे खड़ी हूं और ये बंदर सोफे के ऊपर चढ़कर कहता है दीदी मैं तो आपसे भी बड़ा हूं। ठीक है, भाई तू बड़ा है तुझे छोटा कौन कहता है।