घर में गणपति रखने के लिए कल दिन भर की तैयारी के बाद मम्मी के साथ मिलकर गणपति के रखने का स्थान सजाया और आज सुबह-सुबह उठकर फूल तोडऩे चली गई। वहां से आने के बाद पापा, सोनू के अलावा अपनी सहेलियों को लेकर बाजार गई और वहां से एक गणपति लेकर आई जिसे घर में बिठाया है। गणपति को बिठाने के बाद पूजा की गई। अब तो रोज सुबह और शाम को गणपति की पूजा करनी है।
मैं रंजन अंकल को बताना चाहती हूं कि हमारी परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं और हमारे पेपर भी अच्छे बने हैं। आप सभी बड़ों के आर्शीवाद से हम लोग पास भी हो जाएंगे। फिलहाल को स्कूल में 24 अगस्त तक छुट्टी है इसके बाद फिर से स्कूल जाना है।
मैं रंजन अंकल को बताना चाहती हूं कि हमारी परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं और हमारे पेपर भी अच्छे बने हैं। आप सभी बड़ों के आर्शीवाद से हम लोग पास भी हो जाएंगे। फिलहाल को स्कूल में 24 अगस्त तक छुट्टी है इसके बाद फिर से स्कूल जाना है।
3 comments:
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक मंगलकामनाऐं.
आभार!
गणेश चतुर्थी पर हार्दिक मगलकामनाऍ।
यह पढने के लिये किल्क करे।
हिन्दी ब्लोग जगत के चहूमुखी विकास की कामना सिद्धिविनायक से
मुम्बई-टाईगर
SELECTION & COLLECTION
Post a Comment