कल का दिन गणेश जी का है। पूरे देश में गणपति विराजमान होंगे। हमारे घर में भी गणेशा का आगमन होगा। मैंने और मेरे भाई सोनू ने पापा से कहकर पिछले साल से ही गणेशा को अपने घर पर बुलाया है। इस साल अब गणेशा को रखने के लिए हमने आज तैयारी प्रारंभ कर दी है। हमारे स्कूल की अभी तीन दिनों की छूटी लगी है। ऐसे में मैं और सोनू मम्मी के साथ मिलकर गणेशा को रखने के स्थान की सजावट करने में लग रहे हैं। गणेशा के हमारे यहां विराजमान होते ही मैं सबको बताऊंगी कि हमने कैसा गणेशा रखा है। गणेशा को हमने अपने घर में इसलिए बिठाने का फैसला किया है, ताकि सदा हमारे घर में सुख, शांति रहे। हम सब हमेशा प्यार से रहना चाहते हैं।
Why I want to be house captain
6 years ago
6 comments:
देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन ॐ गणेशाय नमः
ॐ गणेशाय नमः
जय गणेशा! जय जय गणेशा!!!
आपका धर में गणपति आएं और हमेशा के लिए वहीं आपके साथ ही रहने लगें.......
पर परिक्षाओं का क्या हुआ?
ॐ गणेशाय नमः
चलिए जी फिर तो कल से शुरू हो जाइए ..गणपति बाप्पा मोरिया ..अगले बरस तू लौ कर या..ओह आपने तो हमारे उन दिनों की याद ताज़ा कर दी
Post a Comment