मेरा भाई सोनू अभी पीपी-टू में है। इसके पहले जब वह पीपी-वन में था, तो हम लोग शिवाजी इंग्लिश स्कूल में पढ़ते थे। लेकिन अब हम लोग लिटिल फ्लावर इंग्लिश स्कूल में पढ़ रहे हैं। जब कभी भी वह मेरे से पहले तैयार हो जाता था तो मस्ती करने लगा था। अपनी इस पुराने स्कूल की पुरानी ड्रैस वाली फोटो देखकर सोनू ने कहा कि दीदी इस फोटो को ब्लाग में डाल दो ना। सोनू अब पापा से कहता है कि मेरा भी ब्लाग बना दो ना पापा।
Why I want to be house captain
6 years ago
3 comments:
ये पीपी क्या है ये पीपी पीपी?
प्यार
बहुत अच्छे, यह पीपी क्या है जी, शायद, post primary...
pre pimary
Post a Comment