आज फेंडशिप डे है। मैंने कल से ही इसके लिए तैयारी कर ली थी और अपने पापा से पैसे लेकर कल ही बहुत सारे फ्रेंडशिप बेल्ट ले लिए थे। मुझे देखकर मेरे भाई सोनू ने भी ऐसा ही किया। मुझे कई सहेलियों ने बेल्ट पहनाए। सोनू को बहुत कम दोस्तों ने बेल्ट बांधे। ऐसे में उसने मेरे बेल्ट देखकर कहा कि रानी मुझे भी एक बेल्ट बांध दे न मैं भी तेरे को बेल्ट बांध देता हूँ। ऐसे में मैंने कहा चल भाई तू भी बन जा दोस्त और उसको बेल्ट बांधने के साथ उससे भी बेल्ट बंधवा लिया। मैंने और सोनू ने पापा को भी बेल्ट बांध कर अपना दोस्त बना लिया है।
Why I want to be house captain
6 years ago
2 comments:
मित्र दिवस की शुभकामना...
और हमारा बेल्ट?
प्यार
Post a Comment