Lilypie Kids birthday Ticker
Showing posts with label ब्लाग. Show all posts
Showing posts with label ब्लाग. Show all posts

Saturday, September 5, 2009

चलो गणेशा हो गए विदा..








गणेशा को घर लाने के कारण हम लोग इतने मस्त हो गए कि ब्लाग की तरफ ध्यान ही नहीं दे पाए। मेरी जिद के कारण ही पापा को मेरा ब्लाग भी लगातार अपडेट करना पड़ता है। वैसे मैं जानती हूं कि पापा के पास काम बहुत ज्यादा रहता है, उनको अपने ब्लाग राजतंत्र के साथ खेलगढ़ को भी अपडेट करना रहता है। इसी के साथ उनको प्रेस का काम भी करना होता है। रात को एक बजे सोने के बाद पापा के सुबह से अपने ब्लाग को अपडेट करने के लिए ही उठते हैं। फिर उनको 11 बजे मीटिंग मेंजाना रहता है। ऐसे में मैं उनको ज्यादा परेशान नहीं करती। आज पापा मेरे साथ जल्दी उठ गए तो उनको कहा कि पापा हमारे गणेशा के विदा होने की फोटो ब्लाग में डाल दें। हमारे आग्रह पर पापा ऐसा कर रहे हैं।

Tuesday, August 11, 2009

पीपी-वन वाला सोनू








मेरा भाई सोनू अभी पीपी-टू में है। इसके पहले जब वह पीपी-वन में था, तो हम लोग शिवाजी इंग्लिश स्कूल में पढ़ते थे। लेकिन अब हम लोग लिटिल फ्लावर इंग्लिश स्कूल में पढ़ रहे हैं। जब कभी भी वह मेरे से पहले तैयार हो जाता था तो मस्ती करने लगा था। अपनी इस पुराने स्कूल की पुरानी ड्रैस वाली फोटो देखकर सोनू ने कहा कि दीदी इस फोटो को ब्लाग में डाल दो ना। सोनू अब पापा से कहता है कि मेरा भी ब्लाग बना दो ना पापा।

हिन्दी में लिखें