सोनू बाबा ने पापा राजकुमार ग्वालानी से कहकर एक दूरबीन मंगवाई है। इस दूरबीन के आते ही वह दिन भर इससे खेलता रहा और कभी मुझे तो कभी मम्मी को दूर जाकर देखता रहा और बोलता रहा कि रानी तू तो बिलकुल पास दिख रही है। सोनू छत पर भी चला गया और दूरबीन से दूर की चीजों को देखते रहा। सुबह से शाम तक यह सिलसिला चला और अंत में रात तक दूरबीन सोनू से दूर हो गई। कारण इसको उसने एक दिन में ही तोड़ दिया।
Why I want to be house captain
6 years ago
1 comment:
पुरे एक दिन चलाई.. क्या बात है.. बहुत समझदार हो.. पापा नई लाकर देगें.. इस बार थोड़ी मजबुत..
प्यार
Post a Comment