सुबह को 6.30 बजे पापा उठे तो उन्होंने बताया कि भारी कोहरा छाया है। ऐसे में मैं और सोनू भी उठ गए और छत पर चले गए। तब तक पापा कैमरा लेकर आ गए और फोटो खींचने लगे। पापा ये फोटो अपने ब्लाग राजतंत्र में डालने वाले थे, पर मैंने कहा कि पापा इसे मेरे ब्लाग में डाल दो वे मान गए। आप भी करे कोहरे का नजारा और बताएं की कैसे हैं फोटो ।
Why I want to be house captain
6 years ago
6 comments:
वाह तस्वीरें खूब आई हैं ...भई कोहरा देख के तो हमें गांव की याद हो आई ..
इत्ता कोहरा..हद है!!
इतना कोहरा.. और सोनू बाबा के स्वेटर के बटन खुले है... ध्यान रखो बच्च्चु...
बचके रहना, ठंढ बढ रही है।
जिसपर हमको है नाज़, उसका जन्मदिवस है आज।
कोमा में पडी़ बलात्कार पीडिता को चाहिए मृत्यु का अधिकार।
अरे बहुत घना कोहरा है, चिरे बहुत प्यारे लगे
रायपुर भी मौसम से प्रभावित था .. इतना अधिक !!
Post a Comment