मेरे भाई सोनू यानी सागर राज ग्वालानी को फोटो खींचने का बहुत शौक है, वह न जाने कैसे-कैसे फोटो खींचते रहता है। अब देखिए और पहचानिए कि ये कौन है? ये कोई और नहीं अपने सोनू बाबा है। ये फोटो खुद उसने सोफे पर उल्टे होकर खींची है। आंघे घंटे से भी कम समय में उसने 100 से ज्यादा फोटो खींच दी। अब पापा से कहता है कि इन सभी फोटो को रानी के ब्लाग में नहीं अपने ब्लाग राजतंत्र में डाले।
Why I want to be house captain
6 years ago
1 comment:
"अब पापा से कहता है कि इन सभी फोटो को रानी के ब्लाग में नहीं अपने ब्लाग राजतंत्र में डाले.."
लेकिन देखो ये फोटो पापा ने फिर यहां टांग दी.. पापा भी न कोई बात नहीं मानते..
प्यार..
Post a Comment