








अचानक मेरे भाई को न जाने क्या सूझा कि उसने कहा कि रानी दीदी मेरे बाल बड़े हो गए हैं मेरी भी चोटी कर दे। बस फिर क्या था, रानी ने न सिर्फ अपने सोनू बाबा की चोटी कर दी बल्कि मोबाइल से उसकी फोटो भी खींच दी। अब सोनू बाबा के खुद के कहने पर ये फोटो हाजिर हैं ब्लाग में।
.jpg)





4 comments:
are laDakee lag rahe ho sundar aasheervaad
अरे! ये सोनू बाबा तो चोती में बिल्कुल "जंगम बाबा" लग रहे हैं :)
त्रुटि सुधार----
चोती = चोटी
अरे सोणू बाबा के तो एरियल लग गये जी, बहुत सुंदर
Post a Comment