Lilypie Kids birthday Ticker

Saturday, July 3, 2010

पापा ने पहली बार काटा केट






मेरे पापा राजकुमार ग्वालानी का एक जुलाई को जन्मदिन था। मेरे पापा कभी जन्मदिन नहीं मनाते हैं। लेकिन इस बार हमने यानी मैं, मेरी मम्मी अनिता ग्वालानी और मेरे भाई सागर ग्वालानी ने तय किया कि पापा से केट कटवाएंगे। उनको बताए बिना केट बनवा लिया और घर की सजावट करके उनसे रात में केट कटवाया। पापा को यह बहुत अच्छा लगा।

4 comments:

राम त्यागी said...

वाह केक भी कट गया .. पार्टी टाइम न बेटा ...चलो मजे करो ...जब हम इंडिया आयेंगे तक एक और पार्टी करेंगे

राज भाटिय़ा said...

बहुत खुब हमारए हिस्से का केक फ़िज मै अक लेना, जब भारत आऊंगा तो खाऊगा

माधव( Madhav) said...

nice post, haapy birth day

Akshitaa (Pakhi) said...

Belated Happy Birthday to ur Papa..Enjoy it.

हिन्दी में लिखें