
रानी पापा का चश्मा दे दे
मैं पापा बन जाऊं
कम्प्यूटर पर बैठकर
मैं भी राजतंत्र और खेलगढ़
में पोस्ट चढाऊं
पापा की तरह प्रेस जाकर
मैं भी कई समाचार बनाऊं
समाज के साथ अपने देश
की सेवा मैं भी कर पाऊं
कोई भी करे गलत काम तो
मैं पापा बन जाऊं
कम्प्यूटर पर बैठकर
मैं भी राजतंत्र और खेलगढ़
में पोस्ट चढाऊं
पापा की तरह प्रेस जाकर
मैं भी कई समाचार बनाऊं
समाज के साथ अपने देश
की सेवा मैं भी कर पाऊं
कोई भी करे गलत काम तो
पापा की तरह मैं भी उसको समझाऊं
 
 
.jpg)





 
 
 Posts
Posts
 
 
6 comments:
जल्दी बन जाओगे दोस्त :)
ऐसा....बहुत सही जा रहे हो!! :)
समाज के साथ अपने देश
की सेवा मैं भी कर पाऊं
अच्छा लगा पढकर
बहुत सुंदर बेटा, जल्दी जल्दी पढ लिख जाओ फ़िर तो पापा ही बनना है ना.
वाह जी,, क्या बात है...
सुंदर रचना है .. वाह !!
Post a Comment