Lilypie Kids birthday Ticker

Sunday, October 18, 2009

पटाखे जलाए कम ताकी प्रदूषण हो कम





हमने दीपावली में खूब पटाखे जलाने की योजना बनाई थी, पर पापा ने समझाया कि बेटा जितने ज्यादा पटाखे जलाओगे उतना ही ज्यादा प्रदूषण होगा। अगर हमें अपने देश के साथ इस संसार को बचाना है तो ऐसी बातों से बचना चाहिए जिससे प्रदूषण हो। तो हमने भी फैसला किया कि बहुत कम पटाखे जलाएंगे। हमारी मम्मी-पापा ने बस शगुन के नाम से पटाखे जलाए और मैंने भी कम पटाखे जलाए। पर अपने सोनू बाबा छोटे हैं, कहां मानने वाले थे, उनसे जब कहा गया तो प्रदूषण होता है तो करने लगे मम्मी-पापा से कई सवाल कि प्रदूषण क्या होता है? क्यों होता है? उसको बताया भी गया, पर उसके छोटे से दिमाग में कहा यह बात समझ में आती, ऐसे में उसने जी भर के तो नहीं पर पटाखे जरूर मेरे से ज्यादा फोड़े। वैसे पापा ज्यादा पटाखे लाए भी नहीं थे। उन्होंने कहा था कि पटाखों के स्थान पर जितनी ज्यादा मिठाई और खाने की चीजें बोलेंगे ले आऊंगा और वे खूब सारी मिठाई और खाने की चीजें लेकर आए जिसे सोनू और मैंने खूब छककर खाए।



अब आप लोग बताएं कि आपने प्रदूषण रोकने के लिए पटाखों से परहेज किया या नहीं?

4 comments:

एस.के.राय said...

स्विप्नल बेटे ! आज तुम्हें पढकर बहुत ही अच्छा लगा ,तुम वास्तव में समझदार बेटे हो ,बहुत कुछ पढने से अच्छा कुछ अच्छी बातों को जीवन में उपयोग में लाना हैं ।मैंने भी यही प्रदूशण की बातों से मेरे बच्चों के अलावा समस्त लोगों को बताने का प्रयास किया था ,उसका अच्छा प्रतिफल भी मिला ,छोटी -छोटी प्रयास ही सही.. पर, उसका प्रभाव गहरा होता हैं । मैं तुम्हें पापा और परिवार के सभी को इस पुणीत कार्य के लिए धन्यवाद देता हूंं ।

समय चक्र said...

दीपावली पर्व की आपको और आपके परिवारजनों को हार्दिक ढेरों मंगलकामनाएँ...

राज भाटिय़ा said...

बहुत सुंदर बात बेटा, अच्छी बाते बचपन से ही सीखो तो अच्छा है, बहुत अच्छा लगा
धन्यवाद

हें प्रभु यह तेरापंथ said...

स्विप्नल बेटे !
बहुत सुंदर बात बेटा

सुख, समृद्धि और शान्ति का आगमन हो
जीवन प्रकाश से आलोकित हो !

★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए
★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★



दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए
हेपी दिवाली मना रहा हू ताऊ के संग
ताऊ किसी दूसरे पर तोहमत नही लगाता-
रामपुरियाजी

द फोटू गैलेरी
महाप्रेम
माई ब्लोग
मै तो चला टाइगर भैया के वहा, ताऊजी के संग मनाने दिवाली- संपत

हिन्दी में लिखें