Lilypie Kids birthday Ticker

Saturday, November 7, 2009

प्लेन नीचे आए तो पकड़ के चढ़ जाऊं


मेरा भाई सोनू कितना शैतान है इसका नमूना पेश कर रही हूं। हमारे राज्य में राज्योत्सव में सूर्यकिरण के जाबांज विमानों का करतब हो रहा है। ऐसे में जबकि ये विमान दो दिनों से पूर्वाभ्यास कर रहे हैं तो सोनू कहता पापा से कहता है पापा अगर विमान मेरे सर जितने नीचे आ जाए न तो मैं उसको पकड़ के चढ़ जाऊं। इसी के साथ वह मुझसे कहता है कि क्या रानी तू ऐसा कर सकती है।

2 comments:

रंजन (Ranjan) said...

लपक ले..

प्यार

IMAGE PHOTOGRAPHY said...

दौड कर पकड लो भाई ।

हिन्दी में लिखें