Saturday, October 24, 2009
Friday, October 23, 2009
Tuesday, October 20, 2009
Monday, October 19, 2009
मैं पापा बन जाऊं
Sunday, October 18, 2009
पटाखे जलाए कम ताकी प्रदूषण हो कम
हमने दीपावली में खूब पटाखे जलाने की योजना बनाई थी, पर पापा ने समझाया कि बेटा जितने ज्यादा पटाखे जलाओगे उतना ही ज्यादा प्रदूषण होगा। अगर हमें अपने देश के साथ इस संसार को बचाना है तो ऐसी बातों से बचना चाहिए जिससे प्रदूषण हो। तो हमने भी फैसला किया कि बहुत कम पटाखे जलाएंगे। हमारी मम्मी-पापा ने बस शगुन के नाम से पटाखे जलाए और मैंने भी कम पटाखे जलाए। पर अपने सोनू बाबा छोटे हैं, कहां मानने वाले थे, उनसे जब कहा गया तो प्रदूषण होता है तो करने लगे मम्मी-पापा से कई सवाल कि प्रदूषण क्या होता है? क्यों होता है? उसको बताया भी गया, पर उसके छोटे से दिमाग में कहा यह बात समझ में आती, ऐसे में उसने जी भर के तो नहीं पर पटाखे जरूर मेरे से ज्यादा फोड़े। वैसे पापा ज्यादा पटाखे लाए भी नहीं थे। उन्होंने कहा था कि पटाखों के स्थान पर जितनी ज्यादा मिठाई और खाने की चीजें बोलेंगे ले आऊंगा और वे खूब सारी मिठाई और खाने की चीजें लेकर आए जिसे सोनू और मैंने खूब छककर खाए।
अब आप लोग बताएं कि आपने प्रदूषण रोकने के लिए पटाखों से परहेज किया या नहीं?
Saturday, October 17, 2009
ये लो मेरी 50वीं पोस्ट आई साथ में दीपावली की बधाई लाई
चलिए कैसे भी करके मेरी भी 50वीं पोस्ट आ गई। अब मैं क्या कर सकती हूं। मुझे पोस्ट लिखवाने के लिए पापा का ही सहारा है। लेकिन पापा है कि अपने प्रेस के काम के बाद अपने ब्लाग राजतंत्र और खेलगढ़ में ऐसे उलझ जाते हैं कि उनके पास मेरे ब्लाग के लिए समय ही नहीं बचता है। मैंने पापा से आज कहा कि पापा दीपावली में मेरी 50 वीं पोस्ट पूरी हो रही है तो एक पोस्ट दीपावली की बधाई की ही डाल दें ताकि मैं भी ब्लाग बिरादरी के सभी अंकल, आंटियों को बधाई दे सकूं और उनका खूब सारा प्यार अपने साथ अपने भाई सोनू के लिए पा लूं ।
इस दीपावली में
मेरी यही कामना है कि सभी के घरों में लक्ष्मी आए
और ढेर सारी खूशियां बरसाए
ताकि सभी की मनोकामना पूरी हो जाए।
दीपावली पर प्यार और स्नेह की ज्योति जलाते हुए सभी को मेरे साथ मेरे सोनू भाई की बहुत-बहुत बधाई
Thursday, October 15, 2009
Tuesday, October 13, 2009
Subscribe to:
Posts (Atom)